चम्पावत, दिसम्बर 6 -- लोहाघाट। चम्पावत जनपद बाराकोट निवासी उपनल कर्मी सुनील कुमार (38) का निधन हो गया। अंतिम संस्कार रामेश्वर घाट पर किया गया। निधन पर कर्मचारी व शिक्षक संगठनों ने शोक जताया। पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष नगेन्द्र जोशी ने बताया कि बाराकोट के पुनई निवासी सुनील राउमावि कफड़ा पाटी में परिचर पद पर कार्यरत थे। सुनील के सिर में दो दिसंबर को अचानक दर्द हुआ था। बरेली में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...