चम्पावत, जनवरी 16 -- लोहाघाट में अरेवा संगठन ने रैली निकाली। इस दौरान आसाम राइफल संगठन ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया। बाद में एसडीएम के जरिए डीएम को ज्ञापन भेजा। लोहाघाट में शुक्रवार को अरेवा संगठन के अध्यक्ष गंगा दत्त चौबे की अध्यक्षता में सैनिक विश्राम गृह लोहाघाट में बैठक हुइ। जिसमें उन्होंने विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया। उन्होंने कहा कि अरेवा संगठन पर हाई कोर्ट से सुनवाई हुई है। जिसमें कोर्ट ने सरकार से तीन महीने के अंदर सेना के समान वेतन, पेंशन और सभी सुविधाएं देने के लिए लंबित मांग पर पक्ष रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग को नहीं मानती है तो संगठन सुप्रीम कोर्ट जाएगा। बाद में संगठन ने एसडीएम कोर्ट तक रैली निकाली। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने अरेवा संगठन की म...