चम्पावत, मार्च 8 -- लोहाघाट डायल में महिला दिवस मनाया गया। प्राचार्य दिनेश सिंह खेतवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कार दिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ कमल गहतोड़ी ने बताया कि तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त शांति देवी सार्की व शांभवी मुरारी, शिक्षिका ऋचा राय, स्वाति टम्टा, प्रियंका जोशी, प्रेमा ठाकुर, दीपा पाण्डेय, प्रियंवदा चौहान, खिलावती गोस्वामी, दीपा टम्टा, रुचि पाठक, रेखा जोशी, कलावती देवी, विमला देवी, कमला देवी, निशा रावत, सोनी बोहरा, सौम्या और प्रीति और डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की सभी छात्राओं और महिला स्टाफ को सम्मानित किया। यहां सीईओ एमएस बिष्ट, डीईओ बेसिक मान सिंह, डायट प्रवक्ता अरुण तलनिया, शिवराज तड़ागी, मनोज भाकुनी, दीपक सोराड़ी, नवीन उपाध्याय, योगिता पंत, मंजू मेहताआदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...