चम्पावत, जनवरी 31 -- लोहाघाट। बाराकोट के लड़ीधुरा मंदिर में मां भगवती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एक फरवरी को होगी। समिति अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि देव डंगरों के साथ परामर्श के बाद कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है। एक फरवरी को तड़के मां भगवती की पवित्र पिंडियों को गंगा स्नान के लिए ले जाया जाएगा। गंगा स्नान के बाद ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा लड़ीधुरा मंदिर पहुंचेगी। गणेश पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, हवन के बाद भंडारा लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...