चम्पावत, सितम्बर 30 -- लोहाघाट। लोहाघाट में रामलीला जारी है। आठवे दिन हनुमान-विभीषण भेंट की लीला का मंचन किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने रामलीला मंच के पास स्टोर निर्माण के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। लोहाघाट की रामलीला में सोमवार रात सीता की खोज, बाली वध और लंका में हनुमान व विभीषण की भेंट तक की लीला का मंचन किया। नरेश राय के संचालन में हुई रामलीला में अध्यक्ष जीवन मेहता, प्रदलाद सिंह मेहता, अजय कलखुड़िया, क्षितिज जुकरिया,आनंद पुजारी, नरेश जोशी, नवीन बोहरा, संदीप ढेक, महेश राय, ईश्वरी लाल साह, कीर्ति बगौली, दीपक सुतेड़ी, रोहन राजपूत, किशोर चतुर्वेदी, हेमंत पांडेय, विनोद गोरखा, अर्जन ढेक, संजय फर्त्याल, अमित साह, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...