चम्पावत, अक्टूबर 18 -- लोहाघाट। दीपावली पर्व पर नगर लोहाघाट के नेहरु पार्क में पाटाखा बाजार सज गई है। शनिवार को दिन भर पटाखा बाजार में भीड़ रही। आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए दमकम विभाग ने कमर कस ली है। प्रशासन और दमकल विभाग ने पटाखों की दुकानें लगाने वाले व्यापारियों को कड़ी शर्तों के बीच लाइसेंस जारी किए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। एसडीएम नीतू डांगर ने बताया कि प्रशासन, पुलिस, दमकल विभाग और व्यापारियों की बैठक में सर्व सम्मति से नगर के जवाहर पार्क में पटाखों की दुकानें लगाने के लिए स्थान कर चयन किया था। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी लिडिंग फायर मैंन हंसराज ने बताया कि पटाखों की दुकानें लगाने के लिए चंपावत में 50 लोहाघाट में 50 खेतीखान 10, पाटी 20 और बाराकोट में 15 लोगों को अनुमति दी गई है। उन्होंने...