चम्पावत, जुलाई 16 -- लोहाघाट। लोहाघाट में हरेला पर्व मनाया गया। इस दौरान लोगों ने पौधरोपण किया। बाराकोट ब्लॅाक में बीडीओ मोनिका पाल के नेतृत्व में पौधरोपण किया। जीजीआईसी में ईको क्लब के जरिए राजू गड़कोटी व अन्य ने पौधे रोप। वन विभाग ने गुमदेश के खिलपति, रुदमाली, पोखरी बोरा, मढ़ में पौधरोपण किया। यहां रेंजर नारायण दत्त पांडेय, लक्ष्मण नयाल, भास्कर नैनवाल, पीयूष बिष्ट, रोहित मेहता, कल्याण सामंत आदि रहे। राईकोट महर में अश्व कल्याण परियोजना ब्रुक इंडिया ने पौधे रोपे। यहां क्षेत्रीय सहायक करन सिंह, गिरीश राम, सुंदर राम, सुरेश राम, रमेश राम, अनीता देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...