चम्पावत, जून 26 -- लोहाघाट। छमनिया चौड़ स्थित 36वीं वाहिनी आईटीबीपी में जागरुकता गोष्ठी हुई। गोष्ठी का उद्देश्य हिमवीर जवानों और अधिकारियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट संजय कुमार ने किया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मंजीत सिंह ने नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी में द्वितीय कमान बेगराज मीणा, उप सेनानी नारायण सिंह, एसी इंजीनियर गौरव कुमार, एसीटी बलवंत सिंह मेहता, एसीएमओ डॉ.सुरिभ, सुबेदार मेजर दिनेश बिष्ट, गोपाल वर्मा और ओमप्रकाश नौटियाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...