बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के लोहरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को संकुल संसाधन केन्द्र स्तर पर टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडली में शिक्षक रजनीश कुमार, आकृति कुमारी, जिया उल कमर शामिल थे। फलहनवां मध्य विद्यालय की ज्योति कुमारी को प्रथम, लोहरा उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय की रीना कुमारी को दूसरा और किचनी प्राथमिक विद्यालय की बेनजीर फातिमा को तीसरा पुरस्कारदिया गया। इन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बीएओ नीतेश रंजन, कार्यालय सहायक मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...