गंगापार, जुलाई 9 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। इस समय जब किसानों के धान के नर्सरी डालने से लेकर के रोपाई तक का काम किया जाना है उसे समय भी लोहार पंप से जुड़ी नेहर की ना तो सफाई की जा सकी है और न ही उसमें पानी ही डाला जा सका है जिसको लेकर पंप से जुड़े पालपट्टी, कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, माझियारी, बड्डिहा, लोहरा, कौहट गांव के किसानों में मायूसी दिख रही है। लगभग आधी जुलाई बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में अभी तक कुछ ही किसानों की नर्सरी डाली जा सकी है वह भी अपने निजी संसाधनों से। जबकि रोपाई का काम पानी के अभाव में पूरी तरह से ठप है। वहीं दूसरी तरफ लोहरा पंप से जुड़ी नहर की अभी तक अच्छे से सफाई तो हुई नहीं है पानी छोड़ना तो दूर की बात है। उपरोक्त गांवों से जुड़े किसान कृष्ण कुमार तिवारी, अरुण कुमार तिवारी, विष्णु कुमार ओंकार नाथ, राजेंद्र प्रसाद...