पलामू, मई 15 -- पांकी। पलामू जिले के पांकी प्रखंड के लोहरसी में बुधवार को नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। एक सप्ताह पहले पीपल पेड़ की डाली टूट जाने से के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे थे। नया ट्रांसफार्मर लग जाने से करीब 200 परिवारों को गर्मी से निजात मिलेगी। परेशान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के अलावा विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता से मिलकर भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। विधायक की पहल पर ट्रांसफार्मर लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...