लोहरदगा, नवम्बर 22 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखंड के पंचायत सलगी में आयोजित सेवा सप्ताह शिविर की तारीखें बार-बार बदलने के कारण शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में जनता की उपस्थिति गणन्य रही। कार्यक्रम की तिथि 18 तारीख तय की गई थी, फिर बाद में इसे 27 तारीख किया गया और अंत में 22 नवंबर को कार्यक्रम आयोजित कर दिया गया जबकि इसके एक दिन पूर्व लोगों को कोई सूचना नहीं दीग गई। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि उन्हें 21 नवंबर की शाम में जानकारी दी गई कि अगले दिन कार्यक्रम होना है। बार-बार बदलाव के कारण जनता को कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिल पाई और वे योजना का लाभ नहीं उठा सके। ज्यादातर कुर्सियां खाली रहीं। लोगों का कहना था कि केवल औपचारिकता निभाने के लिए ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं। लोगों में काफी असंतोष देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्...