लोहरदगा, जून 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के रियाडा स्थित बॉक्साइट ग्राइंड करनेवाली कंपनी में काम करने वाले मजदूर की मौत अचानक तबीयत खराब होने से हो गई। जानकारी अनुसार रविवार दोपहर वनवासी कल्याण केंद्र के समीप निवासी लक्ष्मी साहू के पुत्र 55 वर्षीय रामचंद्र साहू कंपनी में काम कर रहे थे। इसी दौरान वह बेहोश होकर गिर गए और उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में अन्य कर्मचारियों के द्वारा रामचंद्र साहू को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान रामचंद्र साहू की मौत हो गई है। वहीं मृतक के परिजन बिना शव का अंत पोस्टमार्टम कराए शव अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...