लोहरदगा, सितम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको लोहरदगा के बीएड और डीएलएड संकाय के द्वारा हिन्दी सप्ताह भर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुंशी प्रेम चंद्र की पंच परमेश्व कहानी पर आधारित लघु फिल्म और हिंदी की प्रमुख रचनाओ की प्रदर्शनी लगाई गई। ऑपरेशन सिंदूर पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय सिम्पोजियम हिन्दी की दुनिया और हम विषय पर जिसके मुख्य वक्ता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक मनिष मिश्र रहे। सचिव इन्द्रजीत भारती और आयोजन सचिव प्रतिमा त्रिपाठी की देखरेख में हिन्दी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज विषय पर सेमिनार हुआ। अंतिम दिन विजेता प्रशिक्षुओं प्रीति, ममता, अभीषा, नैन्सी,संतोषी, कुसुम, कतरीना, प्रज्ञा, सुप्रिया को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सच...