लोहरदगा, अप्रैल 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सह वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने वक्फ संशोधन कानून के विरोध के नाम पर बंगाल में हाल में हुई हिंसा पर क्षोभ प्रकट करते हुए इसकी तीव्र निंदा की है। ओम सिंह ने कहा है कि खुफिया एजेंसियों को जो तथ्य प्राप्त हो रहे हैं, इससे स्पष्ट हो रहा है कि बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसार उल बांग्ला का हाथ होने के पुख्ता सबूत हैं। उपद्रव ग्रस्त क्षेत्र तथा उससे सटे जिलों में भी जिहादियों तथा आतंकवादी संगठन का स्लीपर सेल सक्रिय है। इन्हें साजिश रचने,हिंसा फैलाने,अलगाववाद पैदा करने के लिए विदेशी फंडिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने यह भी अंदेशा जाहिर किया है कि वक्फ संशोधन बिल के आड़ में स्लीपर सेल से जुड़े लोग मुर्शिदाबाद से सटे जिलों तथा भारत-बांग्लाद...