लोहरदगा, जून 12 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा कुडू प्रखंड के कोकर के पास सड़क हादसे में मृत दोनों युवकों के परिजनों से मिलकर सांसद प्रतिनिधियों ने सहायता दी। चान्हो प्रखंड के पाटकू निवासर पवन उरांव और कर्मा उरांव के परिजनों से सांसद के निर्देश पर सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू एवं सांसद स्वास्थ्य प्रतिनिधि सोनू कुरेशी सदर अस्पताल पहुंचकर मिले। परिजनों ने बताया कि यह दोनों युवक मशीन बनवाने बाइक से ऐडादोन जा रहे थे। इसी क्रम में कोकर के पास दुर्घटना हो गयी। प्रतिनिधियों ने कहा कि सांसद के प्रयास से आपदा विभाग से एक लाख की राशि शोकाकुल परिवारों को दिलायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...