लोहरदगा, जून 21 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू के लावागांई टोंका टोली और नर्सरी बागीचा में अवैध बालू डंपिंग करने की सूचना पर छापामारी करने पहुंचे खनन विभाग के अधिकारियों से बदसलूकी करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर जिला खनन अधिकारी के आवेदन पर कुड़ू थाना में चार आरोपियों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है। खनन विभाग ने छापामारी करते हुए लगभग 13 हजार घनफीट अवैध बालू डंपिंग को जब्त किया है। खनन अधिकारी ने कुड़ू थाना को दिए आवेदन में बताया है कि उन्होंने खान निरीक्षक अजय कुमार महतो के साथ लावागांई से टोंका टोली जाने वाले रास्ते पर छापामारी शुरू की तो टोंका टोली से एक लाल रंग के ट्रैक्टर में बालू लोड हो रहा था। एक बाइक सवार लोगों ने सभी को रोक दिया इसी बीच लाल रंग का ट्रैक्टर बालू लोड कर भागने में सफल रहा। लावागाई टोंका टोली म...