बोकारो, दिसम्बर 19 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार की प्रदान संस्था की ओर से लोहरदगा जिले के कुरू प्रखंड अंतर्गत रोचो गांव में आम बागवानी के माध्यम से अतिरिक्त आय सृजन को लेकर दो दिवसीय एक्सपोज़र विज़िट का सफल आयोजन किया गया। इस भ्रमण में ओरदाना गांव के 56 एकड़ बागवानी का 22.5 एकड़ क्षेत्र में आम बागवानी करने वाले कुल 20 किसानों ने भाग लिया। इस एक्सपोज़र विज़िट का मुख्य उद्देश्य आम बागानों में इंटर क्रॉपिंग फसलों के माध्यम से आय बढ़ाने, सामुदायिक नेतृत्व आधारित कार्यप्रणाली को समझने तथा किसानों के बीच आपसी सीख को प्रोत्साहित करना था। भ्रमण के दौरान ओरदाना गांव के किसानों ने रोचो गांव के किसानों से प्रत्यक्ष संवाद कर यह जाना कि किस प्रकार वे नियमित उत्पादक समूह बैठकों, संयुक्त फसल योजना, सामूहिक निर्णय प्रक्रिया और आपसी सहयोग के माध्यम से अप...