लोहरदगा, मई 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। बीएस कालेज, लोहरदगा द्वारा एक से पांच जून तक विशेष समर कैंप सह टैलेंट हंट फार राइफल पिस्टल शूटिंग-2025 का आयोजन किया जा रहा है। कैंप का पंजीकरण जारी है। प्रत्येक प्रतिभागी से 600 रुपए शुल्क लिया जाएगा। इस कैंप का उद्देश्य युवाओं में फिटनेस, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ शूटिंग प्रतिभा को पहचान कर उन्हें प्रशिक्षित करना है। इसमें फिटनेस, वेलनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के प्रति जागरूकता, मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास, प्रारंभिक और समापन पर फिजिकल फिटनेस असेसमेंट, खेल के माध्यम से गर्मी को मात देने की प्रेरणा, प्रशिक्षित कोचों द्वारा बेसिक से एडवांस लेवल तक स्किल ट्रेनिंग देना है। फिजिकल ट्रेनिंग में शक्ति, सहनशक्ति, लचीलापन, संतुलन और समन्वय अभ्यास, योग, मेडिटेशन, शूटिंग क्लासेस म...