लोहरदगा, नवम्बर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। मनरेगा के तहत वर्ष 2025-26 में जिले में 2000 एकड़ भूमि पर फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिससे सैकड़ों किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद थी। हालांकि लक्ष्य के मुकाबले 1645 एकड़ में ही फलदार पौधों का रोपण हो पाया है। लोहरदगा जिले भर में अब तक कुल 1,83,736 फलदार पौधे लगाए जा चुके हैं। मनरेगा सेल के अनुसार, फलदार पौधे का रोपण कार्य जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित किया गया था। पौधारोपण के तहत कई किस्मों के फलदार पौधे किसानों के खेतों में लगाए गए, ताकि आने वाले वर्षों में किसानों की आय में वृद्धि हो सके। मनरेगा पदाधिकारी डा सुनीता कुजूर ने बताया कि जिले में फलदार पौधे लगाने का कार्य पूरी तरह समाप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में 2000 एकड़ में फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य के वि...