लोहरदगा, सितम्बर 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा समाहरणालय परिसर में 13 सितंबर को 11 बजे पूर्वाह्न से पेंशन अदालत का आयोजन किया जाना है। पेंशन अदालत का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके आश्रितों से संबंधित पेंशन, लंबित दावों, अनियमितताओं और प्राप्त शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण करना है। ताकि पात्र लाभार्थियों को ससमय पर उनका उचित अधिकार प्राप्त हो सके। इस संदर्भ में सभी निकासी और व्ययन अधिकारी को उपायुक्त डा ताराचंद द्वारा निदेश दिया गया है कि वह अपने अधीनस्थ कार्यालयों के सभी लंबित पेंशन मामलों का संकलन कर उक्त पेंशन अदालत में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारियों को उनके स्तर पर किसी प्रकार की शिकायतों का यथास्थान पर ही समाधान करने का निदेश दिया गया है। साथ ही, पेंशन अदालत में उपस्थित होकर सेवानिवृत कर्मचारियों और प...