लोहरदगा, अप्रैल 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद लोहरदगा जिले में पाकिस्तानियों के खोजबीन का कार्य कर लिया गया है। मामले में एसपी हारिस बिन ज़मां ने बताया कि जिले में पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या शून्य है। यहां पर एक भी पाकिस्तानी नागरिक मौजूद नहीं है। बताते चले कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने 28 अप्रैल तक सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसी को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा सभी एसपी को आदेश जारी किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...