लोहरदगा, मई 19 -- पेशरार, प्रतिनिधि।लोहरदगा में पिछले एक पखवाड़े से जंगली हाथियों का आतंकवाद विभिन्न क्षेत्रों में जारी है। रविवार देर शाम पेशरार प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लावापानी के निकट स्थित लेहबन गांव में हाथियों के झुंड ने धावा बोलकर विजय सिंह खेरवार समेत कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है। विजय के घर में रखे धान, महुआ और अन्य सामान को हाथी चट कर गया गया है। गांव के लोग अपने घर को छोड़कर भाग गए हैं। पिछले एक सप्ताह से हाथी रिहायशी इलाकों में घूम रहे हैं। दो दिन पहले एक हाथी शहर में घूमता रहा। इससे जिले में दहशत और चिंता का माहौल बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...