लोहरदगा, जुलाई 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत हो गयी। कुडू थाना क्षेत्र के जामड़ी गांव में शुक्रवार की रात्रि करंट लगने से 33 वर्षीय धर्मा उरांव की मौत हो गयी। परिजनों के अनुसार, धर्मा उरांव शुक्रवार रात भोजन करने के बाद अपने घर में सोने चला गया था। शनिवार सुबह करीब पांच बजे जब परिजन जागे तो उन्होंने आंगन में उसका शव देखा। धर्मा का हाथ घर के बिजली कनेक्शन के तार से सटा हुआ था और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस हृदयविदारक घटना से पूरे परिवा...