लोहरदगा, नवम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। करोड़ रुपया राजस्व देने वाला लोहरदगा जिले का मुख्य बस पड़ाव में यात्रियों के लिए कोई सुविधा नही है। इसी बस पड़ाव से प्रत्येक दिन हजारों यात्री शहर व ग्रामीण इलाकों के लिए सफर करते हैं। साथ ही यहां से दूसरे जिलों और दूसरे प्रदेशों के लिए वाहन खुलते हैं। नगर परिषद को सालाना करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है। इसके बावजूद भी बस पड़ाव की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। यात्रियों के लिए बस पड़ाव में न तो शेड है, न पेयजल का ही प्रबंध और ना ही साफ-सुथरा शौचालय। गर्मी और वर्षा ऋतु में यात्रियों की परेशानियां कई गुना बढ़ जाती हैं। पेयजल की कमी के कारण लोगों को मजबूरी में पानी खरीदकर पीना पड़ता है। बस पड़ाव स्थित एक मात्र शौचालय में साफ सफाई का अभाव है, जिससे शौचालय में बदबू और गंदगी के कारण शौचालय अनुपयोगी साबित हो...