लोहरदगा, नवम्बर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित लोहरदगा प्रीमियर लीग के आठवें दिन खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में कैरो काइनेटिक ने टाउन टाइटन को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत तथा विशिष्ट अतिथियों में अध्यक्ष, झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद के रविंद्र सिंह, उपायुक्त कुमार ताराचंद, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसपी सादिक अनवर रिजवी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, अनुपमा भगत, अजय शर्मा, विजय खान, रुचिता मजूमदार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से कहा कि पहली बार लोहरदगा में इतने बड़े स्तर पर फुटबॉल लीग का आयोजन हुआ है, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी स्थानीय प्रतिभाओं ...