लोहरदगा, नवम्बर 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में एक माह पूर्व बड़ी संख्या में मवेशी लंपी वायरस की चपेट में थे परंतु अब स्थिति में सुधार हुआ है। लंपी स्किन डिजीज के मामलों में लगातार कमी आई है। पशुपालकों के अनुसार पहले जहां रोज कई मवेशी बीमार हो रहे थे, वहीं अब संक्रमण काफी कम हुआ है। हालांकि टीकाकरण अभियान को ले पशुपालक संतुष्ट नजर नही आते। उनका कहना है कि टीकाकरण की सुस्त गति के कारण ही मवेशी बीमार हुए और मवेशी पलकों को आर्थिक क्षति हुई। वहीं विभाग का दावा है की जिले भर मे 92,538 मवेशियों का टीकाकरण हो चुका है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रमेश उरांव का कहना है की जिले में 1,19,000 गौवंशीय मवेशी मौजूद हैं। जिनके लिए कुल 1,19,300 लंपी वैक्सीन प्राप्त हुआ था। जिसमे से अब तक 92,538 गौवंशीय मवेशियों का टीकाकरण किया जा चुका है वहीं वर्त...