लोहरदगा, अप्रैल 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। जलती तपती गर्मी से निजात पाने और कश्मीर की हसीन वादियों का सौंदर्य निहारने का सपना संजोए जिले का एक परिवार कश्मीर की पहलगाम यात्रा पर था इसी दौरान आतंकी घटना घट गई। गनीमत रही कि जिले के पर्यटक पहलगाम से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही थे तभी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घटना की जानकारी देते हुए वापस लौट जाने की बात कही। घटना की जानकारी से खौफजदा पर्यटक परिवार किसी प्रकार मुगल रोड होते कटरा पहुंचे। जहां से दिल्ली होते हुए पर्यटक रांची लौटेंगे। बताते चलें कि नगर क्षेत्र के अग्रवाल मुहल्ला निवासी धनंजय प्रसाद अग्रवाल, अपनी पत्नी रंजू देवी और पुत्र शुभम अग्रवाल के साथ कश्मीर यात्रा पर थे। उन्होंने श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन देखने का सपना संजोए हुए कश्मीर ट्रिप का प्लान किया था। इसके साथ ही पहलगाम, श्रीनगर, डल ...