लोहरदगा, जून 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। बाल विवाह की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड हेल्पलाइन ने बाल विवाह रोका। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जानकारी के अनुसार गुरूवार केा चाइल्ड हेल्पलाइन लोहरदगा को टाल फ्री नंबर 1098 पर गोपनीय जानकारी मिली थी कि जिले के कैरो प्रखंड में 20 वर्षीय लड़के की शादी उसके अभिभावक द्वारा करायी जा रही है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने द्वारा बाल विवाह निषेध अधिकारी-सह- बीडीओ को इसकी जानकारी दी। बीडीओ ने सूचना का सत्यापन करते हुए बाल विवाह को प्रतिषेध करने का आदेश जारी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...