लोहरदगा, अक्टूबर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। दीपावली को लेकर लोहरदगा शहरी और ग्रामीण इलाकों सभी प्रखंड के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी गई। बाजार जगमग- जगमग हो रहा है। लोहरदगा का मुख्य बाजारों से लेकर गलियों तक खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। पारंपरिक स्वदेशी मिट्टी के दीयों के साथ-साथ डिजायनर दीयों तक की खूब बिक्री हुई। दुकानदारों के अनुसार इस बार डिजाइनर दीए की खूब मांग रही। दीपावली को लेकर मिठाई दुकानों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। दुकानदारों का कहना है कि शनिवार और रविवार के चक्कर में मिठाई का सेल प्रभावित किया है। शनिवार को सरकारी कार्यालय बन्द हो गया। रविवार को छोटी दीपावली मनाई गई। इससे बिक्री पर आंशिक असर पड़ा है। इस बार डिब्बा बंद मिठाईयां की बिक्री भी जमकर हुई है। तरह-तरह की मिठाई वाले गिफ्ट आइटम और ड्राई फ्रूट्स की बाजार में ज...