पलामू, जून 20 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले अंतर्गत थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव की 24 वर्षीया महिला विगत 11 जून को अपने घर से रात्रि मे फरार हो गई है। इस संबंध में उसका पति मुन्ना भुइयां ने पंडवा थाना को 16 जून को अपनी पत्नी के घर से गायब होने का सनहा दर्ज कराया है। पंडवा थाना अवर निरीक्षक विक्की कुमार ने बताया कि लोहड़ी निवासी मुन्ना भुइयां अपनी पत्नी के घर से गुम/ फरार होने का लिखित आवेदन दिया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। आवेदन में मुन्ना भुइयां ने कहा कि 11 जून को रात्रि में पत्नी के साथ कुछ कहा सुनी हो गया ।उसके बाद बच्चों संग पत्नी के साथ घर पर छत पर सोने चले गये। रात्रि में पत्नी को नहीं देख कर आसपास खोजबीन किया।12 जून से वह अपने ससुराल और रिश्तेदारों में खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। 12 जून वह अपने आधार कार्ड से 5000 हजार की भी ...