गंगापार, मई 15 -- बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी (पीपीजीसीएल) बारा के समीप बुधवार मध्यरात्रि लोहगरा की ओर से आ रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय प्रमोद आदिवासी पुत्र बब्बू आदिवासी, निवासी ग्राम ओबरी, थाना बरगढ़, जनपद चित्रकूट के रूप में हुई है। दुर्घटना में प्रमोद अपने ही ऑटो से दब गया। लोगों ने घायल चालक को तुरंत सीएचसी शंकरगढ़ पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पावर प्लांट चौकी प्रभारी अभिनव उपाध्याय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को आशंका है कि किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल मे...