लोहरदगा, सितम्बर 11 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा कुडू प्रखंड के संत विनोबा भावे स्टेडियम में बिंदास क्लब टाटी के तत्वावधान में बुधवार को पांच दिवसीय चौथा परमवीर अब्दुल हमीद नाक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ। इसका शुभारंभ कुडू सीओ सह बीडीओ संतोष उरांव ने किया। मौके पर सीओ ने कहा कि अब्दुल हमीद ने जीप माउंटेड आरसीएल गन से पाकिस्तान के पैटन टैंक ब्रिगेड का सफाया कर दिया था। 1962 के चीन और 1965 के पाकिस्तान के साथ युद्ध में अब्दुल हमीद ने वीरता से युद्ध लड़ा। इस असाधारण वीरता के लिए उन्हें परमवीर चक्र का सम्मान मिला। युवाओं को इनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। उदघाटन मैच न्यू स्टार क्लब लोहांजरा और एसएसबी टेंडर रांची के बीच खेला गया। मैदानी मुकाबले में लोहंजरा की टीम ने रांची को एक-शून्य हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में आर्यन क्लब लोहरदगा और ची...