गोपालगंज, मार्च 16 -- फुलवरिया। आसन्न लोकसभा चुनाव व होली पर्व के मद्देनजर शराब तस्करी व तस्करों पर पूरी तरह से नकेल कसने की जरूरत है। उक्त बातें एसपी स्वर्ण प्रभात ने फुलवरिया थाने का निरीक्षण के बाद पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कही। उन्होंने दूसरे राज्यों से जारी लाइसेंस वाले हथियारों पर नजर रखने व नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि क्षेत्र में सरकारी गैर सरकारी वित्तीय संस्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व कर्मी विशेष नजर रखें। बदमाशों को हर हाल में गिरफ्तार करें। उन्होंने गश्ती बढ़ाने को भी कहा। मौके पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता,थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर कैप्टन शाहनवाज,दारोगा विक्रम कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...