उत्तरकाशी, फरवरी 12 -- जाड़ भोटिया समुदाय का प्रसिद्ध लोसर मेला आटे की होली खेल कर मनाया गया। मेले के अंतिम दिन जाड़ भोटिया समुदाय के लोगों ने रिंगाली देवी की डोली से सुख संपत्ति की मनौतियां मांगी। सोमवार सुबह सभी लोगों ने अपने घरों से पुराने झंडे उतारकर नए झंडे चढ़ाए।जिला मुख्यालय से 16 किमी. की दूरी पर स्थित वीरपुर डुंडा में जाड़ भोटिया समुदाय के लोसर पर्व में तीसरे दिन की सुबह लोगों ने अपनी धार्मिक आस्था के प्रतीक झंडों को बदलकर नए झंडे लगाए। उसके बाद पूरे डुंडा व बीरपुर गांव में आटे की होली खेली गई। समुदाय के युवकों और महिला पुरुषों के जत्थों ने एक दूसरे पर आटा लगाकर लोसर पर्व की शुभकामनाएं दी। तीन दिन तक चले इस आयोजन में पहली रात को समुदाय लोगों ने अतीशबाजी कर दीवाली के रूप में मनाया, जबकि दूसरा दिन हरियाली देकर दशहरे के रूप में मनाया ग...