अंबेडकर नगर, अक्टूबर 7 -- अम्बेडकरनगर। नगर के लोरपुर ताजन में 105 वर्षों से लगातार रामलीला का आयोजन होता चला आ रहा है। रविवार रात यहां रामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन आईवीएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार अग्रहरी द्वारा किया गया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के आदर्श को आत्मसात करें। तभी बेहतर समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। कहा कि युवा पीढ़ी को ऐसे मंचन कार्योें में बढ़ चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए, जिससे परंपरा को जीवंत रखा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...