दुमका, अगस्त 2 -- दुमका। सेंट जेवियर कॉलेज में जेसुविट समाज के संस्थापक संत इग्नियस लोयोला के जन्म दिवस पर लोयोला महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में दुमका क्षेत्र के ईसाई धर्मगुरु विशप सनातन किस्कू थे। महोत्सव के शुरुआत में विशप सनातन किस्कू का छात्रों ने सांस्कृतिक संथाली नृत्य द्वारा स्वागत किया। विशप के द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें जेसुविट समाज की मंगल कामना, मंगल गान के साथ-साथ बाइबल भी पढ़ी गई। कार्यक्रम के दौरान संत जेवियर के तीनों संस्थानों के शिक्षक और छात्र-छात्राओं के साथ फादर भी मौजूद थे। महोत्सव के पश्चात इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के बीच में फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ। जिसमें डिग्री कॉलेज ने पेनल्टी किक में विजय हासिल की। लोयोला महोत्सव का समापन हर्षोल्लास से हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...