रांची, जनवरी 29 -- खूंटी, संवाददाता। लोयोला इंटर कॉलेज में गुरुवार को द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य फादर विमल मिंज ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जीवन में मानवीय गुणों का होना अत्यंत आवश्यक है। ऐसी शिक्षा का कोई मूल्य नहीं है, जो सेवा और संवेदना की भावना न सिखाए। मानवीय गुणों के बिना प्राप्त की गई डिग्री मात्र कागज का टुकड़ा है। उन्होंने विद्यार्थियों को समय के सदुपयोग और अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक प्रतिनिधि दीपा शालिनी टोप्पो ने अपने संबोधन में कहा कि एक बार जो लोयोला परिवार क...