धनबाद, अगस्त 3 -- लोयाबाद। लोयाबाद में शुक्रवार की दोपहर से बिजली आपूर्ति बाधित है। 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है, जिससे दो लाख की आबादी परेशान है। जेवीबीएनएल और बीसीसीएल की बिजली आपूर्ति व्यवस्था एक साथ फेल होने से हालात और गंभीर हो गए हैं। बताया गया कि डीवीसी की सप्लाई लाइन में शुक्रवार की दोपहर फॉल्ट आ गया। कई जगहों पर जंफर ब्लास्ट होने की बात कही गई है। फॉल्ट के बाद डीवीसी कर्मियों ने देर रात तक पेट्रोलिंग कर मरम्मत का प्रयास किया, लेकिन जब लाइन दोबारा चालू हुई तो पावर रुक नहीं सका। शनिवार की दोपहर पेट्रोलिंग के बाद डीवीसी कर्मी एकबार फिर से लाइन चालू की गई। जैसे ही लाइन चार्ज हुआ, बांसजोड़ा जेवीबीएनएल के आरएस में डीवीसी फीडर में ब्लास्ट हो गया। आरएस कर्मियों ने तुरंत डीवीसी को सूचित किया और तब ...