धनबाद, सितम्बर 28 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा में शुक्रवार की रात एक घर में 70 हजार की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। बताया जाता है कि बीती रात मिथुन कुमार के घर में देर रात चोरों ने घर के आंगन के दरवाजे पर लगे तार की जाली को उखाड़ कर अन्दर घुस गया। चोरों ने घर के आंगन का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी। उस समय घर में कुल पांच लोग सो रहे थे। चोरों ने अलमीरा तोड़कर उसमें रखे सोने के आभूषण और करीब दस हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी हुई जब रात करीब दो बजे परिवार के एक छोटे बच्चे ने शौच के लिए अपनी मां को उठाया। महिला जब दरवाजा खोलने बाहर आई तो देखा कि आंगन का दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद उन्होंने शोर मचाकर सभी को जगाया। परिजनों ने बाहर निकलकर देखा तो चोरी की पूरी घटना का पता चल...