धनबाद, सितम्बर 24 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। गजलीटांड़ मैदान में आयोजित 30वां शहीद स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच एमएससी लोयाबाद व केएफसी टाटा भेलाटांड़ के बीच मंगलवार को हुआ। मैच में निर्धारित समय में एमएससी क्लब लोयाबाद ने केएफसी क्लब भेलाटांड़ को 1-0 से पराजित किया। दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, परंतु दूसरे मध्यांतर में लोयाबाद की टीम के दीपक कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सहयोगी खिलाड़ियों के सहयोग से एक गोल दाग दिया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मालकेरा एसबीआई ब्रांच के मैनेजर भावेश भास्कर उपस्थित थे। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 25 सितंबर को डिगावाडीह एलेवन व सिजुआ बॉयस सिजुआ के बीच खेला जाएगा। मौके पर समिति के सच्चिदानंद सिंह, हुलास यादव, अशोक भुईया, जबीर अंसारी, मिराज अंसारी, कपूर राम, उज्जवल सि...