धनबाद, मार्च 2 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद थाना के नये थानेदार शनिवार को पदभार संभालते ही क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने व शांति व्यवस्था कायम रखने पर जोर दिये। एसएसपी द्वारा जिला आदेश संख्या 572 तिथि 20/02/25 को निर्गत आदेश के तहत सरायढेला थाना के अनि पिकू प्रसाद को लोयाबाद थाना प्रभारी बनाया गया है। जिन्होंने आज लोयाबाद थाना में अपना पदभार संभाला। मौके पर निवर्तमान थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने नए थानेदार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वहीं सत्यजीत कुमार को पुलिस केन्द्र धनबाद योगदान करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर नये थानेदार श्री प्रसाद ने कहा कि लोयाबाद क्षेत्र में अमन शांति के लिए अपराध पर अंकुश लगाएंगे। साथ ही क्षेत्र के सबसे निचली तबके के लोग थाना प्रभारी के चेंबर में जाकर अपनी समस्या रख सकेंगे। यह सुनिश्चित होगा।

हिंदी ...