धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई में शनिवार को 46वां वार्षिक खेल दिवस बड़े उत्साह और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के साथ मनाया गया। मार्च पास्ट में विद्यार्थियों की एकरूपता, अनुशासन और तालमेल ने सभी का मन मोह लिया। टॉर्च बेयरर ने गरिमापूर्ण प्रवेश किया और खिलाड़ियों ने शपथ ग्रहण समारोह में खेल भावना का संकल्प दोहराया। ट्रैक और फील्ड इवेंट्स 100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस, फ्लैग रेस समेत कई ड्रिल प्रस्तुतियां की गईं। विद्यार्थियों ने उत्साह, कौशल और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। लोयला हाउस ओवरऑल चैंपियन बना। वहीं स्टीफन हाउस उपविजेता बना। दोनों हाउस को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिह्न और सम्मान प्रदान किए गए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डिनोबिली स्कूल समूह के निदेशक माइकल पी फर्नांडिस और विशिष्ट अतिथ...