रांची, नवम्बर 30 -- रांची। लोयला कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को मैत्री क्रिकेट व फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने केवल प्रतिस्पर्धा ही नहीं, बल्कि टीमवर्क, उत्साह, मित्रता और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रमोद कुमार, डॉ नीलांजना कुंडू, डॉ सौरव कुंडू, कर्नल पृथ्विश साहा तथा प्राचार्या पारोमिता साहा ने मैदान में उपस्थित होकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया। प्राचार्या ने कहा कि लोयोला कॉन्वेंट स्कूल सदैव यह मानता है कि खेल व्यक्ति में अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और मध्योग की भावना विकसित करते हैं। इसी उद्देश्य के साथ विदयालय आगे भी ऐसे और आयोजन करता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...