सहरसा, नवम्बर 23 -- सिमरी बख्तियारपुर। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हौती के वार्ड 2 और 3 में शनिवार सुबह एक आवासीय इलाके में घुसी लोमड़ी ने कई लोगों पर हमला कर दिया। लोमड़ी के हमले में वार्ड दो निवासी दोना देवी और अभिनंदन कुमार घायल हो गए। वही वार्ड तीन निवासी मनखुश कुमार भी लोमड़ी के हमले में घायल हो गए। तीनों घायलों को आनन - फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों की टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया। घायलों के शरीर पर कई जगह काटने के निशान पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...