गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर। गोला इलाके में फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर हड़पने की आरोपित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान गोला के बिसरा गांव निवासी मालती पत्नी खुशहाल के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, आरोपित ने अपने पति खुशहाल का फर्जी मृत प्रमाण पत्र बनवा लिया था और उसकी मदद से लोन माफ कराना चाहती थी। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी की तहरीर पर केस दर्ज किया था। अब जांच के बाद कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...