मेरठ, जनवरी 24 -- भावनपुर के अब्दुल्लापुर गांव निवासी युवक से एकमुश्त लोन सेटलमेंट के नाम पर सवा चार लाख रुपये हड़प लिए गए। कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब्दुल्लापुर निवासी वकील अहमद ने बताया उन्होंने 2018 में डीसीबी बैंक शाखा बच्चा पार्क से 7.22 लाख रुपये का लोन लिया था। लोन की किस्त के रूप में 11,560 रुपये प्रतिमाह किस्त का भुगतान कर रहा था। 2023 में लोन खत्म कराने के लिए अब्दुल्लापुर निवासी विनीत से संपर्क किया। विनीत बैंक से लोन दिलाने का काम करता है। लोन सेटलमेंट के नाम पर विनीत और डीसीबी बैंक के एक कर्मी ने सवा चार लाख रुपये जुलाई 2023 को दिए थे। बावजूद इसके बैंक से एनओसी नहीं मिली। खुलासा हुआ विनीत, इरशाद, अमित भड़ाना, भीम और एक अन्य के साथ मिलकर धोखाधड़ी की है। लोहियानगर थाने में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ह...