बागपत, जून 18 -- जिले में सरकारी योजनाओं के तहत मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में ऋण वितरण को लेकर हुई समीक्षा बैठक में अफसरों ने बैंकों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। सीडीओ ने कहा कि जो बैंक खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें दंडित किया जाएगा। एडीएम पंकज ने मॉनिटरिंग को और सख्त करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में प्रदर्शन बेहद कमजोर है। बड़ौत की स्टेट बैंक शाखा में 20 में से 14 केस पेंडिंग मिले। केनरा बैंक बागपत में 22 आवेदन पेंडिंग हैं, जबकि सिर्फ 6 सेंशन किए गए और केवल 1 पोर्टल पर अपडेट हुआ। विधायक अजय ने कहा कि बैंकों की लापरवाही से रैंकिंग गिरती है, जिससे अफसरों और जनप्रतिनिधियों की छवि भी धूमिल होती है। उन्होंने आसरा क्षेत्र में बैंक शाखा खोलने की मांग रखी, जिस पर एलडीएम ने बताया कि प्रस्ताव भेजा जा चुका ...