सहारनपुर, नवम्बर 14 -- एक महिला ने का लाखों रुपये का लोन लेकर किस्तों और फाइनल अमाउंट के रूप में लौटा भी दिया। मगर उसका लोन जमा ही नहीं किया गया और उस सहित कई लोगों की लाखों की भी रकम लेकर अधिकारी फरार हो गए। एसएसपी के आदेश पर बैंक प्रबंधक, शाखा प्रबंधक व फर्म कैशियर के खिलाफ थाना कुतुबशेर में मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली मंडी की आजाद कॉलोनी की निवासी इमराना पत्नी फुरकान के मुताबिक उसने शारदा नगर स्थित ऋण एवं इंडिया हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड को अपना बैनामा बंधक रखकर सन 2022 में 2 लाख 99 हजार 873 का लोन लिया था और इसकी किस्त उसके बेटे फरमान के पीएनबी खाते से मई 2025 तक कटती रही और 28 जून 2025 को उसने फाइनल अमाउंट 2 लाख 49 हजार 580 रुपए कंपनी के कैशियर मोहित को जमा करा दिए। मोहित ने प्राप्ति रसीद भी कंपनी के पैड पर लिख कर दी और 60 से 90 द...