गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम। लोन लेने के चक्कर में एक दुकानदार ने 85 हजार रुपये गंवा दिए। थाना साइबर अपराध, मानेसर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भिवानी के गांव कायला निवासी विवेक ने पुलिस को बताया कि वह फिलहाल फर्रुखनगर की मारुति कॉलोनी की गली नंबर दो में रहता है। कॉलोनी में उसने परचून की दुकान कर रखी है। आरोप है कि गत 17 अप्रैल को उसने लोन लेने के लिए एक मोबाइल पर कॉल किया था। उसके बाद जालसाज के बताए नंबर पर उसने 85 हजार रुपये फाइल चार्ज के रूप में दे दिए। बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...